गुलाब
rose gulab |
Rose gulab
गुलाब को पसन्द ना करते हो ऐसे लोग मिलना मुश्किल हैं
करीब सभी लोगोके मनपसंद होते हैं ये गुलाब के फूल
बहोतसे लोगोके भाबनाये ओर अनुभूति से जुड़ी हुई हे ये गुलाब
खास तोर पे ''प्रेम'' बिषय से । ..हैं ना
rose gulab |
तो चलिए आज में आपको गुलाब के फूल ओर पौधे के बारेमे अपनी कुछ जानकारी शेयर करता हूँ
शुरू में ही बता दू के सिर्फ पौधा लगाने से ही काम नहीं चलता उसे अच्छी तरीके से देखभाल भी करना होता हैं पुरे साल ..
rose gulab |
पेहले तो एक गुलाब के पौधे ले आइये किसी नर्सरी से
नए पौधे हमेशा 7/8 इंच के गमले में ही लगाना चाहिए
मिटटी के मिश्रण के लिए इस फॉर्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं
मिटटी --70 %
खाद --30 %
rose gulab |
गुलाब के लिए गोबरखाद इतना अच्छा नहीं होता
और हड्डीचूरा आपको किसी भी फ़र्टिलाइज़र बाली दुकान में मिल जायेगा
ना मिले तो घर में जो अंडा इस्तेमाल करते हैं उसके छिलके को सुखाके पाउडर बनाके भी दे सकते हैं 4/5 चम्मच
इन सबको मिला लीजिये बस आपका मिश्रण तैयार
rose gulab |
अब आते हैं गमले में लगाना
पहले तो गमला लीजिये देखिये उसके निचे जो छेद हैं उस पर टूटे हुए पुराने गमले की एक छोटा टुकड़ा रख दीजिये जिसे के वो छेद पूरी तरफ ढक जाये
उसके उपर थोड़ासा रेत ( sand ) डाल दे इससे क्या होगा की आपके गमले में जो जल निकाशी ब्यबस्था हे वो अच्छी हो जाएगी
किउके गुलाब में ज्यादा पानी की जरुरत नहीं परती बल्के ज्यादा पानी होने से गुलाब के मरने के डर रहता हैं
इसके बाद गमले में मिटटी का मिश्रण डालकर पौधे को लगा दीजिये
ये तो हुआ लगाना अब आते हैं देखभाल पे
पौधे लगाने के 20 /25 दिन बाद सरसो की खली या बादाम कि खली को 4 /5 दिन पानी में भिगोकर उसका कारा 10 / 12 दिन के अन्तराल में दिया करे बिशेष कर फूलो के मौसम में
कुछ साबधानियॉ
- गमला हमेशा मिटटी का ही इस्तेमाल करे
- पौधे की छंटाई ( pruning ) ओक्टोबर की शुरू में करे
- गर्मी के सीजन में फूल खिलने ना दे कलियों को हात से ही तोर दिया करे
- गर्मी बरने के साथ ही गमले को किसी धुप छाओ बाले जगा पर रखा करे
उम्मीद करता हू ये जानकारी आपके कुछ काम आएगा
साथ में मैं अपनी गुलाब की कुछ तस्बीर भी शेयर कर रहा हूँ
इस लेख को अच्छा लगे तो कमेंट करके बताइये और शेयर भी कीजिये
धन्यबाद
No comments:
Post a Comment