Sunday, June 30, 2019

Bougainvillea flower - bougainvillea plant care - in Hindi

बोगनवेलिया




bougainvillea
bougainvillea
Bougainvillea flower - bougainvillea plant care - in Hindi


बोगेनवेलिया 


जैसा नाम वैसा बहार,  कम देखरेख करके अपनी बगीचे को यदि सुन्दर और रंगीन बनाना चाहते है तो ये एक आदर्श पौधा है ,
बोगेनवेलिया के अलाबा इसे कुछ जगह पर कागज के फूल के नाम से भी जाना जाता है ,
अंग्रेजी में इन्हे bougainvillea के नाम से पुकारते है ,

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

If you want to read this article in English please  CLICK  hare

এই লেখাটি বাংলায় পড়তে চাইলে এইখানে    CLICK    করুন

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आज इस पौधे के बारेमे कुछ जानकारी जो मैं जानता हूँ वो आपके साथ शेयर करूँगा 
पेहले इसकी एक छोटीसी इतिहास जान लेते है 

bougainvillea
bougainvillea


इतिहास 


बाहरी  देशो में इसे बोगेनवेलिया ( bougainvillea ) के नामसे जाना जाता है 
इसके अलाबा अलग अलग देशो में अनेको नाम से बुलाया जाता है 
मूल रूप से यह पौधा दक्षिण अमेरिका के देशो में पाया जाता है 
आम तोर पर वहां के लोग इसे अपने बगीचे और मुख्य द्वार पर लगाते है 
इस पौधे का पहले खोज किया था ( Philibert Commerson ও  Louis Antoine de Bougainville )  
नाम के दो बैज्ञानिक ने 
जिन में से एक बैज्ञानिक के नाम पर इस पौधे का नाम रख्खा गया Bougainvillea )
और इस पौधे को पहले जन समक्ष लाया गया  Antoine Laurent de Jussieu ) नामक ब्यक्ति द्वारा सन 1789  में 

विवरण

वैज्ञानिक नाम      - Bougainvillea glabra
श्रेणी                   -  Angiosperms
परिवार                - Nyctaginaceae
अनुक्रम              - Caryophyllales
जाति                 -  Bougainvilleeae
महाजाति           -  Bougainvillea

यह एक लता प्रजाति के पौधा है 
पूरी दुनिया में इसके करीब २० तरीके की प्रजातियां पायी जाती है 
जिनमे लगवग ३०० से भी ज्यादा किसम के पौधे देखने को मिलते है 
यह लम्बाई में २ फुट से लेकर करीब ४० फुट तक बढ़ते है 
यह किसीभी प्रकार के मिटटी और जलबायु में जिन्दा रहते हैं 
इनके ज्यादातर प्रजातियों के पौधे में नुकीले कांटे होते है 
बोगेनवेलिया का बहुत सुन्दर बोन्साई भी बनता है इसीलिए बोन्साई प्रेमियों के लिए यह एक पसंदीदा पौधा है 
इसके फूल बहोतही उज्जल किसम के रंगो में होते है , एक बात बता दू के जिसे हम बोगेनवेलिया के फूल के रूप में जानते है दरहसल वो असल फूल को संरक्षित करने बाला पंखुरी होते है , असली फूल तो उनके बीचमे रहने बाले सफ़ेद व पिले रंग के छोटे वृत्त होते है , अजीब है , है न  ? निचे दी गयी तस्बीर देखिये 


bougainvillea
bougainvillea


इसमें करीब बारो महीने  फूल होते है , इनमे अनेको रंगो के बहुत सारे फूल एकसाथ खिलते है , पूरा पौधा हराभरा हो जाता है
तब  बहुत ही खूबसूरत दीखते है
यह पौधा आपको आसानी से किसीभी नर्सरी से  मिल जायेगा
इसकी कटिंग और ग्राफ्टिंग से आसानी से छोटे पौधे बनाये जा सकते है
आइये अब यह पौधे को गमले में लगाने के बारेमे कुछ जान लेते है


bougainvillea
bougainvillea



रोपण प्रक्रिया

इस पौधे को ज्यादा उर्बर मिटटी की जरुरत नहीं होती , किसीभी परिस्थितियों में यह जीबित रहते है 
एक शब्द में इसे दीर्घायु बाला पौधा कहा जा सकता है
फिरभी पौधे लगाते समय थोड़ासा अच्छा मिटटी बनाना चाहिए किउके इससे फूल ज्यादा मिलते है 
मिटटी बनाने के बारेमे जानते है 

  • मिटटी   ५० %
  • खाद    ५० %
  • हडडिचुरा  २०० ग्राम प्रति पौधा 




bougainvillea soil mix
bougainvillea soil mix



कोई भी खेती योग्य मिटटी का इस्तेमाल कर सकते है 
किसी भी प्रकार के खाद ले सकते है जैसे केंचुए से बना , पत्ते से बना , या गोबर के खाद का भी इस्तेमाल कर सकते है 
हडडिचुरा अगर नहीं मिलते है तो ऐसे में अंडे के छिलके का पाउडर डाल सकते है ४ से ५ चम्मच 
इनको अछेसे मिला ले बस आपका मिटटी तैयार 
नए पौधे लगाने के लिए ७ से ८ इंच का गमला सही होता है 
सबसे पहले गमले को लीजिये देखिये उनके निचे जो छेद हैं  उसपर एक टूटे हुए गमले का टुकड़ा रखने के बाद उसपर थोड़ासा रेत डालकर तभी उसपर मिटटी डालिये। इससे क्या होगा के आपके गमले से अत्यधिक पानी निकल जाता हैं और आपके पौधे स्यस्थ रहते हैं
अब पौधे को लगा दीजिये और थोड़ासा पानी दीजिये 


देखरेख 

इस पौधे में कीड़े मकोड़े नहीं लगते इसीलिए दबाई छिरकनेकी जरुरत नहीं होती है 
सिर्फ १० - १५ दिन के अंतराल में सरसो के खली को दो दिन पानी में  भिगोके उसका कारा दे सकते है 
और कभी कभी इसकी छटाई भी किया करे 
जब भी आपको लगे के पौधे की डाली बड़ी हो गयी है तभी इसकी छंटाई करदे 
इस पौधे को हमेशा खुली धुप में रख्खा करे 

bougainvillea
bougainvillea


किसी किसी को फूलो के पौधे में कुछ समय के बाद फूल होना कॉम हो जाते है या पूरा ही बंद हो जाता है 
इसका कारन मुझे लगता हैं के कैमिकल फर्टिलाइजर का नियमित इस्तेमाल करना  ?
शुरू शुरू में तो परिणाम अच्छा मिलता है लेकिन कुछ समय के बाद गमले के मिटटी को ख़राब कर देते है 
मैंने खुद इसका अनुभब किया है 
कैमिकल फर्टिलाइजर का नियमित इस्तेमाल से मिटटी सूखा और सख्त हो जाता है जिससे पौधे की जर फेल नहीं पाते , पानी सोखने की ताकत भी काम हो जाते है 
इसीलिए मैं न तो कैमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करता हूँ न ही किसीको इसकी सलाह देता हूँ 
में हमेशा जैविक खाद का ही इस्तेमाल करता हूँ 

इस लेख को पड़के अच्छा लगे तो शेयर कीजिये 
कुछ गलतिया रह गई हो तो कमेंट करके अबश्य बताये 

मन पसंद रेसिपी के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग पर जाये Tasty with Healthy


अन्य लेख पड़ने के लिए इनपर क्लिक करे -- रजनीगंधा  गुड़हल  अडेनियम  बजरिगर  

धन्यबाद 

4 comments:

  1. iske lye kis size ka gamla haona
    chahiye ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. baby plant ke liye 7/8 inch ka gamla sahi hoga

      Delete
  2. sarson ki khali kaha se mil sakti hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. koyi fertilizer shop ya nursery se bhi mil jata he

      Delete