अडेनियम
adenium desert rose flower plant
How to care adenium desert rose plant
जो भी ब्यक्ति कम देख रेख करके पुरे साल फूल पाना चाहते हैं उनके लिए आदर्श है ये अडेनियम के पौधे।
अडेनियम एक बहुत ही खूबसूरत और दीर्घायु बाला पौधा है , बिशेष कर जो लोग अपनी छतपे बागवानी करना पसन्द करते है उन्हें तो बहुत ही प्रिये हैं ये अडेनियम। इनके बहुतसारि प्रजातियां अनेकों रंगों में मिलते हैं, सिंगल, डबल, बाइकलर, इत्यादि। कुछ छबि दे रहा हूँ।
अडेनियम का असली नाम हैं आडेनडम (addendum) इसे एक और नामसे जाना जाता है,,वो हैं डेसर्ट रोज ( Desert rose ) दरहसल ये पौधा असली में अफ़्रीकी देशो में मिलता हैं खास तोर पर नम्बिआ, सोमालिया, जाम्बिआ, बोतस्याना, इन जगहों पर। इसके अलावा सेनेगल, सूडान, थाईलैंड और अरब देशो में भी इनके कुछ प्रजातियां मिल जाते हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
এই লেখাটি বাংলায় পড়তে চাইলে এইখানে CLICK করুন
-------------------------------------------------------
If you want to read this article in English please CLICK hare
-----------------------------------------------------------------------------------
विभिन्न स्थानों में इसे कई नामो से जाना जाता हैं जैसे कि - सबी स्टार ( Sabi star ) कुडु ( Kudu ) मॉक अज़ेलिआ ( Mock azalea ) इम्पाला लिली ( Impala lily ) जापानी फ्रैंगीपानी ( Japanese frangipani ) बैंकॉक कलाचुची ( Bangkok kalachuchi ) और डेजर्ट रोज ( Desert rose )
ये पौधा बिदेशी है तो क्या हुआ किसीवी नर्सरी में ये आसानी से मिल सकते हैं। इस अडेनियम की बहुत खूबसूरत बोनसाई भी बनाया जा सकता हैं।
जाति Wrightieae
महाजाति Adenium
प्रजाति Adenium obesum
श्रेणी Eudicots , Asterids, Angiosperms
क्रम Gentianales
परिबार Apocynaceae
शाखा Apocynoideae
adenium desert rose flower plant
इनके लगभग 5 से 12 प्रजातियाँ पाई जाती हैं। नीचे कुछ नाम दिए गए हैं
➽ Adenium arabicum
➽ Adenium boehmianum
➽ Adenium multiflorum
➽ Adenium obesum
➽ Adenium oleifolium
➽ Adenium swazicum
तो चलिए आज में आपको अडेनियम के पौधे लगाने के बारेमे अपनी कुछ जानकारी शेयर कर रहा हूँ।
जैसा के अपने जाना इसका नाम है डेसर्ट रोज जिसका मतलब हैं रेगिस्तानी गुलाब। अब आप समझ ही गए होंगे उसी माहौल के अनुसार इसकी मिटटी और पानी का ब्यबस्था करनी होती है। तो चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले मिटटी तैयार करे ,, मिटटी का भाग इस प्रकार से बनाइये
➽ मिटटी (SOIL) --25 %
➽ रेत (SAND)--25%
➽ खाद (COMPOST) --25%
➽ इट के टुकड़े (BRICKS PEACES)--25%
➽ हड्डीचुरा (BONE DUST) --100/150 ग्राम प्रति पौघा
➤ किसीभी प्रकार के मिटटी ले सकते हैं
➤ घर बनाने में जो रेत इस्तेमाल होता है वही लीजिये
➤ कोई भी खाद ले सकते हैं (पत्ते से बना खाद, गोबरखाद, या केचुए से बना खाद)
➤ इट के टुकड़े न मिले तो टूटी हुई पुराणी मिटटी के गमले को छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिये
➤ हडडिचुरा फर्टिलाइजर बाली दुकान में मिल जाएगा ना मिले तो अंडे की छिलके का पॉवडर बनाके भी दे सकते है 4/5 चम्मच
निचे दी गयी छबि देख सकते है
adenium soil mix
इन सबको अच्छे से मिला लीजिये बस आपकी मिटटी तैयार
अब आते है पौधा लगाने की बारी। अडेनियम के लिए ज्यादा मिटटी की जरुरत नहीं होती इसीलिए नया पौधा लगाने के लिए 6/7 इंच का गमला काफी होता है।
सबसे पहले गमले को लीजिये देखिये उनके निचे जो छेद हैं उसपर एक टूटे हुए गमले का टुकड़ा रखने के बाद उसपर थोड़ासा रेत डालकर तभी उसपर मिटटी डालिये। इससे क्या होगा के आपके गमले से अत्यधिक पानी निकल जाता हैं और आपके पौधे स्यस्थ रहते हैं।
निचे दी गयी छबि देख सकते है।
adenium pots
अडेनियम में ज्यादा पानी बिलकुल भी नहीं लगता बल्के ज्यादा पानी होने से पौधे सर जानेका खतरा ज्यादा होता हैं बिशेष कर बरसात के मौसम में ,,, इसीलिए इतना सारा इंतजाम करना परता हैं।
अब पौधा लगा कर थोड़ासा ही पानी दीजिये फिर मिटटी सुख जानेके बाद ही पानी दिया करे
adenium desert rose flower plant
जैसा कि आप देख सकते हैं कि एकसाथ कई सारे फूल खिले हैं , बाद में इन फुलोसे ही फल तैयार होते है जो दिखने में बैल के सिंग की तरह दीखते है , इसके अंदर कई सारे बीज होते हैं जिनसे नए पौधे बनाए जाते हैं।
इसके अलाबा नए पौधे को ग्राफ्टिंग और कटिंग की प्रक्रिया से बनाया जाता है, यहां तक कि ग्राफ्टिंग विधियों से एक ही पौधे पर विभिन्न रंगों के एडेनियम फूलों के डंठल को जोड़कर बहुरंगा एडेनियम की पौधे में परिवर्तित किया जा सकता है। यह फुलोसे भर जाने के बाद बहुत बेहतरीन लगता है।
adenium desert rose flower plant
देखभाल ➢
इस पौधे को कड़ी धुप में रख्खे तभी इसमें से ज्यादा फूल मिल पाएंगे।
इस पौधे पर बिशेष कोई बीमारी नहीं होती इसीलिए दबाई छिरकनेकी जरुरत नहीं परती सिर्फ बरसात में थोड़ासा सतर्क रहने से इसे साल दर साल जीबित रखा जा सकता। और अगर ज्यादा बारिश हो तो इसके पौधे समेत गमले को जमीनपर लेटाके भी रख सकते है।
जब आप दूसरे किसी पौधे में खली को भिगोके डालते है तो इसमें भी थोड़ा दे दिया करे इतने से ही इसका काम चल जाता है।
सर्दियों में, इस पेड़ की पत्तियां ज्यादातर ठंड की धुंध के कारण गिरती रहती हैं, हालांकि, यह पेड़ को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन जब ठंड कम हो जाती है, तो नए पत्ते फिर से उगते लगते हैं
लेकिन इससे बचने के लिए आप पेड़ को शेड या पॉली हाउस के अंदर रख सकते हैं।
छंटाई ➣
बरसात और सर्दी के मौसम के अलाबा कभीभी इसका छंटाई कर सकते है।
छंटाई के बाद, उस क्षेत्र में किसी भी कवकनाशक पाउडर (जैसे कि Saaf , Bavistin आदि ) को लगा दिया करें।
साबधानी ➣
एडेनियम एक जहरीले किसम के पौधे होते है, इसकी जड़ों और तनों के बीच एक सैप का निर्माण करता है, जिसमें कार्डियक ग्लाइकोसाइड ( Cardiac glycosides ) होते हैं,
इस सैप का उपयोग अफ्रीका के अधिकांश हिस्सों में शिकारियों द्वारा अपने शिकार के लिए तीर के जहर के रूप में किया जाता है
adenium desert rose flower plant
adenium desert rose flower plant |
How to care adenium desert rose plant
जो भी ब्यक्ति कम देख रेख करके पुरे साल फूल पाना चाहते हैं उनके लिए आदर्श है ये अडेनियम के पौधे।
अडेनियम का असली नाम हैं आडेनडम (addendum) इसे एक और नामसे जाना जाता है,,वो हैं डेसर्ट रोज ( Desert rose ) दरहसल ये पौधा असली में अफ़्रीकी देशो में मिलता हैं खास तोर पर नम्बिआ, सोमालिया, जाम्बिआ, बोतस्याना, इन जगहों पर। इसके अलावा सेनेगल, सूडान, थाईलैंड और अरब देशो में भी इनके कुछ प्रजातियां मिल जाते हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
এই লেখাটি বাংলায় পড়তে চাইলে এইখানে CLICK করুন
-------------------------------------------------------
If you want to read this article in English please CLICK hare
-----------------------------------------------------------------------------------
विभिन्न स्थानों में इसे कई नामो से जाना जाता हैं जैसे कि - सबी स्टार ( Sabi star ) कुडु ( Kudu ) मॉक अज़ेलिआ ( Mock azalea ) इम्पाला लिली ( Impala lily ) जापानी फ्रैंगीपानी ( Japanese frangipani ) बैंकॉक कलाचुची ( Bangkok kalachuchi ) और डेजर्ट रोज ( Desert rose )
ये पौधा बिदेशी है तो क्या हुआ किसीवी नर्सरी में ये आसानी से मिल सकते हैं। इस अडेनियम की बहुत खूबसूरत बोनसाई भी बनाया जा सकता हैं।
जाति Wrightieae
महाजाति Adenium
प्रजाति Adenium obesum
श्रेणी Eudicots , Asterids, Angiosperms
क्रम Gentianales
परिबार Apocynaceae
शाखा Apocynoideae
adenium desert rose flower plant |
इनके लगभग 5 से 12 प्रजातियाँ पाई जाती हैं। नीचे कुछ नाम दिए गए हैं
➽ Adenium arabicum
➽ Adenium boehmianum
➽ Adenium multiflorum
➽ Adenium obesum
➽ Adenium oleifolium
➽ Adenium swazicum
तो चलिए आज में आपको अडेनियम के पौधे लगाने के बारेमे अपनी कुछ जानकारी शेयर कर रहा हूँ।
जैसा के अपने जाना इसका नाम है डेसर्ट रोज जिसका मतलब हैं रेगिस्तानी गुलाब। अब आप समझ ही गए होंगे उसी माहौल के अनुसार इसकी मिटटी और पानी का ब्यबस्था करनी होती है। तो चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले मिटटी तैयार करे ,, मिटटी का भाग इस प्रकार से बनाइये
➽ मिटटी (SOIL) --25 %
➽ रेत (SAND)--25%
➽ खाद (COMPOST) --25%
➽ इट के टुकड़े (BRICKS PEACES)--25%
➽ हड्डीचुरा (BONE DUST) --100/150 ग्राम प्रति पौघा
➤ किसीभी प्रकार के मिटटी ले सकते हैं
➤ घर बनाने में जो रेत इस्तेमाल होता है वही लीजिये
➤ कोई भी खाद ले सकते हैं (पत्ते से बना खाद, गोबरखाद, या केचुए से बना खाद)
➤ इट के टुकड़े न मिले तो टूटी हुई पुराणी मिटटी के गमले को छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिये
➤ हडडिचुरा फर्टिलाइजर बाली दुकान में मिल जाएगा ना मिले तो अंडे की छिलके का पॉवडर बनाके भी दे सकते है 4/5 चम्मच
निचे दी गयी छबि देख सकते है
adenium soil mix |
इन सबको अच्छे से मिला लीजिये बस आपकी मिटटी तैयार
अब आते है पौधा लगाने की बारी। अडेनियम के लिए ज्यादा मिटटी की जरुरत नहीं होती इसीलिए नया पौधा लगाने के लिए 6/7 इंच का गमला काफी होता है।
सबसे पहले गमले को लीजिये देखिये उनके निचे जो छेद हैं उसपर एक टूटे हुए गमले का टुकड़ा रखने के बाद उसपर थोड़ासा रेत डालकर तभी उसपर मिटटी डालिये। इससे क्या होगा के आपके गमले से अत्यधिक पानी निकल जाता हैं और आपके पौधे स्यस्थ रहते हैं।
निचे दी गयी छबि देख सकते है।
adenium pots |
अडेनियम में ज्यादा पानी बिलकुल भी नहीं लगता बल्के ज्यादा पानी होने से पौधे सर जानेका खतरा ज्यादा होता हैं बिशेष कर बरसात के मौसम में ,,, इसीलिए इतना सारा इंतजाम करना परता हैं।
अब पौधा लगा कर थोड़ासा ही पानी दीजिये फिर मिटटी सुख जानेके बाद ही पानी दिया करे
adenium desert rose flower plant |
जैसा कि आप देख सकते हैं कि एकसाथ कई सारे फूल खिले हैं , बाद में इन फुलोसे ही फल तैयार होते है जो दिखने में बैल के सिंग की तरह दीखते है , इसके अंदर कई सारे बीज होते हैं जिनसे नए पौधे बनाए जाते हैं।
इसके अलाबा नए पौधे को ग्राफ्टिंग और कटिंग की प्रक्रिया से बनाया जाता है, यहां तक कि ग्राफ्टिंग विधियों से एक ही पौधे पर विभिन्न रंगों के एडेनियम फूलों के डंठल को जोड़कर बहुरंगा एडेनियम की पौधे में परिवर्तित किया जा सकता है। यह फुलोसे भर जाने के बाद बहुत बेहतरीन लगता है।
adenium desert rose flower plant |
देखभाल ➢
इस पौधे को कड़ी धुप में रख्खे तभी इसमें से ज्यादा फूल मिल पाएंगे।
इस पौधे को कड़ी धुप में रख्खे तभी इसमें से ज्यादा फूल मिल पाएंगे।
इस पौधे पर बिशेष कोई बीमारी नहीं होती इसीलिए दबाई छिरकनेकी जरुरत नहीं परती सिर्फ बरसात में थोड़ासा सतर्क रहने से इसे साल दर साल जीबित रखा जा सकता। और अगर ज्यादा बारिश हो तो इसके पौधे समेत गमले को जमीनपर लेटाके भी रख सकते है।
जब आप दूसरे किसी पौधे में खली को भिगोके डालते है तो इसमें भी थोड़ा दे दिया करे इतने से ही इसका काम चल जाता है।
सर्दियों में, इस पेड़ की पत्तियां ज्यादातर ठंड की धुंध के कारण गिरती रहती हैं, हालांकि, यह पेड़ को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन जब ठंड कम हो जाती है, तो नए पत्ते फिर से उगते लगते हैं
लेकिन इससे बचने के लिए आप पेड़ को शेड या पॉली हाउस के अंदर रख सकते हैं।
जब आप दूसरे किसी पौधे में खली को भिगोके डालते है तो इसमें भी थोड़ा दे दिया करे इतने से ही इसका काम चल जाता है।
सर्दियों में, इस पेड़ की पत्तियां ज्यादातर ठंड की धुंध के कारण गिरती रहती हैं, हालांकि, यह पेड़ को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन जब ठंड कम हो जाती है, तो नए पत्ते फिर से उगते लगते हैं
लेकिन इससे बचने के लिए आप पेड़ को शेड या पॉली हाउस के अंदर रख सकते हैं।
छंटाई ➣
बरसात और सर्दी के मौसम के अलाबा कभीभी इसका छंटाई कर सकते है।
छंटाई के बाद, उस क्षेत्र में किसी भी कवकनाशक पाउडर (जैसे कि Saaf , Bavistin आदि ) को लगा दिया करें।
इस सैप का उपयोग अफ्रीका के अधिकांश हिस्सों में शिकारियों द्वारा अपने शिकार के लिए तीर के जहर के रूप में किया जाता है
छंटाई के बाद, उस क्षेत्र में किसी भी कवकनाशक पाउडर (जैसे कि Saaf , Bavistin आदि ) को लगा दिया करें।
साबधानी ➣
एडेनियम एक जहरीले किसम के पौधे होते है, इसकी जड़ों और तनों के बीच एक सैप का निर्माण करता है, जिसमें कार्डियक ग्लाइकोसाइड ( Cardiac glycosides ) होते हैं,इस सैप का उपयोग अफ्रीका के अधिकांश हिस्सों में शिकारियों द्वारा अपने शिकार के लिए तीर के जहर के रूप में किया जाता है
adenium desert rose flower plant |
अंत में ➣
किसी किसी को फूलो के पौधे में कुछ समय के बाद फूल होना कॉम हो जाते है या पूरा ही बंद हो जाता है
इसका कारन मुझे लगता हैं के कैमिकल फर्टिलाइजर का नियमित इस्तेमाल करना ?
शुरू शुरू में तो परिणाम अच्छा मिलता है लेकिन कुछ समय के बाद गमले के मिटटी को ख़राब कर देते है
मैंने खुद इसका अनुभब किया है
कैमिकल फर्टिलाइजर का नियमित इस्तेमाल से मिटटी सूखा और सख्त हो जाता है जिससे पौधे की जर फेल नहीं पाते , पानी सोखने की ताकत भी काम हो जाते है
इसीलिए मैं न तो कैमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करता हूँ न ही किसीको इसकी सलाह देता हूँ
में हमेशा जैविक खाद का ही इस्तेमाल करता हूँ
आशा करता हूँ ये सारि जानकारी आपके थोड़ासा भी काम पे आएगा
कुछ गलती रह गयी हो तो कमेंट करके जरूर बताइये।
और इस लेख को पसंद आये तो शेयर कीजिये।।मन पसंद रेसिपी के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग पर जाये Tasty with Healthy
अन्य लेख पड़ने के लिए इनपर क्लिक करे -- रजनीगंधा बोगेनवेलिया गुड़हल बजरिगर
धन्यवाद
इसका कारन मुझे लगता हैं के कैमिकल फर्टिलाइजर का नियमित इस्तेमाल करना ?
शुरू शुरू में तो परिणाम अच्छा मिलता है लेकिन कुछ समय के बाद गमले के मिटटी को ख़राब कर देते है
मैंने खुद इसका अनुभब किया है
कैमिकल फर्टिलाइजर का नियमित इस्तेमाल से मिटटी सूखा और सख्त हो जाता है जिससे पौधे की जर फेल नहीं पाते , पानी सोखने की ताकत भी काम हो जाते है
इसीलिए मैं न तो कैमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करता हूँ न ही किसीको इसकी सलाह देता हूँ
में हमेशा जैविक खाद का ही इस्तेमाल करता हूँ
आशा करता हूँ ये सारि जानकारी आपके थोड़ासा भी काम पे आएगा
कुछ गलती रह गयी हो तो कमेंट करके जरूर बताइये।
और इस लेख को पसंद आये तो शेयर कीजिये।।
मन पसंद रेसिपी के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग पर जाये Tasty with Healthy
अन्य लेख पड़ने के लिए इनपर क्लिक करे -- रजनीगंधा बोगेनवेलिया गुड़हल बजरिगर
धन्यवाद
अन्य लेख पड़ने के लिए इनपर क्लिक करे -- रजनीगंधा बोगेनवेलिया गुड़हल बजरिगर
धन्यवाद
अडेनियम के बीज किस सीजन में बोए जाते हैं
ReplyDeleteएवं उसका तरीका क्या है
अडेनियम के बीज को आप किसीभी सीजन में लगा सकते है लेकिन शेड के निचे ताकि बारिश और ओस उनपर न गिरे
Deleteऔर पोटिंग मिक्स के लिए ५० % रेत ५० % कोकोपिट का इस्तेमाल कर सकते है
बडी अच्छी जानकारी आप अपने दी बहुत धन्यवाद।
ReplyDeleteअच्छी जानकारी दी है धन्यवाद
ReplyDeletemaine abhi ped lagaya hai aur bahut teji se bad raha hai mai kya karu ki vo ped achha ho jaye
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया
ReplyDeleteधन्यवाद इतनी अच्छी जानकारी साझा करने के लिए
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteBest information on adenium care
ReplyDeleteCating ke baad podhe ko kya dena chaiye jo wo teji se nyi tehniya nikale apni.
ReplyDeleteछंटाई के बाद, उस क्षेत्र में किसी भी कवकनाशक पाउडर (जैसे कि Saaf , Bavistin आदि ) को लगा दिया करें।
Deletethanks for share the information.
ReplyDeleteमहत्त्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी देने के लिए शुक्रिया
ReplyDeleteइसकी कलम नही लगती है कया
ReplyDeleteji ha lagte hain , iski cutting kiya huye tehniyo ko 3/4 din chayo me sukha ke use gamle me laga denge to usme se bunch nikalna suru ho jayega
Deletemere adanium main leafs automatic yello honey lag jati h means suk jati h aisa kyu ho raha h
ReplyDeleteuski mitti jyada din gila rehne se esa ho sakta hai
Deleteमहत्त्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी देने के लिए शुक्रिया
ReplyDeleteVery nice information👍👍
ReplyDelete